खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। शनिवार को ग्राम दरखास अल्मोड़ा में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमलता गोस्वामी एवं डॉ रिचा ने क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक औषधि प्रदान की गई।
बताया गया कि इस शिविर में 55 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तथा ब्लड प्रेशर, शुगर की जांचे भी की गई। डॉ हेमलता ने मौसम सम्बन्धित बीमारियों से रोकथाम और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय बताए। इस कार्य में बी० डी०सी० मेम्बर दीपा आर्या , एम०पी०डब्लू० कु0 कमला आर्या का सहयोग किया।