अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा में 15 दिवसीय हिन्दी पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ

IMG 20230914 204501

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा स्थित गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी – कटारमल, अल्मोड़ा में दिनांक 14 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने विज्ञान और सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग हेतु ‘राजभाषा प्रतिज्ञा ली। बताया गया कि संस्थान में दिनांक 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2023 तक ‘राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा’ का आयोजन भी किया जा रहा है।

बताया गया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक ई. किरीट कुमार ने हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभागियों से राजभाषा हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग कर हिन्दी के प्रचार-प्रसार में सहयोग देने का आवहान किया। उन्होंने हिन्दी पखवाडें के अन्तर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राजभाषा समिति के सदस्य जगदीश कुमार ने सभी को प्रतिज्ञा दिलवाई गई। वरिष्ठ वैज्ञानिक ई. किरीट कुमार द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि हिन्दी दिवस समारोह – 2023 तथा तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन पुणे में किया जा रहा है जिसमें संस्थान के दो कर्मचारी महेश चन्द्र सती तथा विपिन चन्द्र शर्मा द्वारा संस्थान का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक प्रो. नौटियाल द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर संस्थान के समस्त सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

यह भी पढ़े   अनुच्छेद 371 के अंतर्गत उत्तराखंड को मिले विशेष राज्य का दर्जा: उपपा

Related posts

अल्मोड़ा— यहां मादा गुलदार (leopard) के शव मिलने से मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews

शिक्षक दिवस(Teacher’s Day) के अवसर पर सम्मानित किये गये जनपद अल्मोड़ा के उत्कृष्ट शिक्षक

editor1

Bageshwar- गरूड़ में आयोजित बीडीसी बैठक में जन समस्याओं पर विस्तार से हुई चर्चा

Newsdesk Uttranews