Uttarakhand- क्रॉकरी की दुकान में बेच रहा था गांजा, पुलिस ने पकड़ा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

f22f43e85b419aecb69585581128bf4a

holy-ange-school

सलीम मलिक

ezgif-1-436a9efdef

रामनगर, 4 अगस्त 2021
 ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गांजे के साथ पकड़ा है जो क्रॉकरी शॉप की आड़ में इलाके में गांजा बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार कानियां स्थित फैमिली क्रॉकरी की दुकान में एक युवक लम्बे समय से इलाके में नशेबाजों को गांजा बेच रहा था। जिस वजह से वहां नशेबाजों की दिन भर पंचायत लगी रहती थी। मुहल्ले का माहौल दूषित होते देख परेशान ग्रामीणों ने देर रात इसकी खबर पुलिस को की। 

जिसके बाद ढेला पुलिस चौकी इंचार्ज कैलाश जोशी की अगुवाई में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गांजा बेचने के आरोपी युवक हिमांशु रावत पुत्र रतन सिंह निवासी चित्रकूट कॉलोनी चोरपानी को 7 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी हिमांशु को कोतवाली लाकर पुलिस ने उसके खिलाफ आज बुधवार को एनडीपीएस एक्ट 8/20 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया। 

इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी, मनोज कुमार, गंगन भंडारी, अभय सिंह व संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Joinsub_watsapp