उत्तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा शुरू होते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है। कई दिन से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की दिनचर्या तो बदली ही है साथ ही यात्रा में भी खलल डाल दिया है। राज्य के अलग अलग इलाकों में तेज बारिश हो रही है और मौसम विभाग का कहना है कि हालात फिलहाल ऐसे ही बने रह सकते हैं।
मंगलवार को देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे तापमान काफी नीचे चला गया। गर्मी से राहत तो मिली लेकिन साथ ही मौसम की यह करवट चिंता भी बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने सात मई के लिए पूरे राज्य में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि कई जगहों पर तेज बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की आशंका है।
देहरादून में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि सात मई को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है और कई जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। खास तौर पर पहाड़ी जिलों में यह असर ज्यादा रहेगा। उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है और विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। चारधाम यात्रा पर निकल रहे श्रद्धालुओं से खास तौर पर अपील की गई है कि मौसम खराब हो तो यात्रा रोक दें और जब तक बारिश बंद न हो तब तक सुरक्षित जगह पर ही रुकें। नदी नालों के किनारे रहने वालों को भी सावधान किया गया है क्योंकि बारिश तेज हुई तो जलस्तर अचानक बढ़ सकता है और खतरा पैदा हो सकता है।
हिमालयी इलाकों में तापमान गिरने की भी संभावना है जिससे यात्रा कर रहे लोगों को मुश्किल हो सकती है। ऐसे में जो भी यात्री यात्रा पर निकलने की योजना बना रहे हैं उन्हें चाहिए कि पूरी तैयारी के साथ ही यात्रा शुरू करें ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।