shishu-mandir

Champawat- हिमालय वाटर सर्विस तथा विकास एवं पर्यावरण संरक्षण समिति (Himwats) द्वारा आयोजित हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

चम्पावत। 12 अक्टूबर 2021- राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलेठी परिसर में हिमालय वाटर सर्विस तथा विकास एवं पर्यावरण संरक्षण समिति (हिमवत्स) द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा किया गया।

new-modern
gyan-vigyan

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र गहतोड़ी द्वारा किया गया। हिमवत्स संस्था के सचिव डॉ जी बी बिष्ट ने बताया कि शिविर में मानसिक रोग, आँख रोग, नशे के आदी, दांत रोगों समेत कई अन्य बीमारियों की जांच शिविर में रखी गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर पर दवाओं की भी व्यवस्था शिविर में रखी गई है। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है।

saraswati-bal-vidya-niketan

जिलाधिकारी ने शिविर में तैनात चिकित्सकों को लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा एवं पारामार्श देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। शिविर में एसीएमओ डॉ श्वेता खर्कवाल, प्रेम बल्लभ भट्ट, सचिव हीमवत्स संस्था जी बी बिष्ट, महिला चिकित्सक डॉ लवप्रीत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।