shishu-mandir

चौखुटिया में निःशुल्क वितरण को पहुंचे बीस लाख के हेल्थ बाक्स(health box)

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

फरमेंटिस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड़ परिवार हरियाणा की ओर से मल्टी-विटामिन, आँवला ऐक्स्ट्रैक्ट और प्रोबायोटिक्स से भरा माई हेल्थ बॉक्स (health box)का ट्रक शनिवार को चौखुटिया पहुंच गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

चौखुटिया/अल्मोड़ा, 29 मई 2021- फरमेंटिस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड़ परिवार हरियाणा की ओर से मल्टी-विटामिन, आँवला ऐक्स्ट्रैक्ट और प्रोबायोटिक्स से भरा माई हेल्थ बॉक्स(health box) का ट्रक शनिवार को चौखुटिया पहुंच गया है।

फरमेंटिस परिवार चौखुटिया के युवाओं की मेहनत का परिणाम है। उन्हीं के प्रयासों से मल्टी विटामिन की खेप क्षेत्र में पहुंच पाई है।

health box

फरमेंटिस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड परिवार के राज भट्ट ने विटामिन की विशेषता बताते हुए गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता के आधार पर health box किट निःशुल्क बांटने की बात कही।

Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 1687 नये केस, 58 ने गंवाई जान

इस मौके पर लोगों ने फरमेंटिस परिवार के दिनेश फुलारा, राज भट्ट, डॉ. प्रकाश चंद्र भट्ट, भुवन फुलारा, प्रवीन प्रताप सिंह, करन तिवारी, डॉ. प्रमोद पांडेय आदि द्वारा संयुक्त रूप विटामिन बॉक्स वदेने पर आभार जताया। कुल पहुंचे माल की कीमत करीब बीस लाख बताई गई है।

चेतावनी- बग्वालीपोखर (Bagwalipokhar)में ग्रामीणों ने लिया रोजगार नहीं तो वोट नहीं का संकल्प

इससे पहले चौखुटिया पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राज भट्ट के पिता नरोत्तम भट्ट, चौखुटिया की आवाज ग्रुप के वीरेंद्र बिष्ट, हेम कांडपाल, करन तिवारी, चंदन सिंह नेगी, पंकज तिवारी, दिनेश कांडपाल, अमृत माहेश्वरी, गोपाल कांडपाल, पंकज जोशी, नृपेंद्र जोशी परमानंद कांडपाल, दयाल नेगी, घनश्याम तिवारी आदि मौजूद थे ।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें