चार साल से करता रहा इजहार, पर वो न मानी… तीन माह पहले की थी आखिरी कोशिश; शिवांग ने पुलिस के सामने कबूला खौफनाक सच

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली देहात इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने युवती…

n6611536471745304074643cc020d4abb108bb0f87c582f5485db249de5217f5bf8c44cf0386da3897e98ed

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली देहात इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक शिवांग, भावना नामक युवती से एकतरफा प्रेम करता था और जब उसे युवती की कहीं और शादी तय होने की जानकारी मिली, तो उसने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्वयं थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

जानकारी के अनुसार भावना नूरपुर के एक कॉलेज से बीएड की पढ़ाई कर रही थी। इससे पहले उसने स्नातक की पढ़ाई साहू जैन कॉलेज से पूरी की थी। भावना और शिवांग की जान-पहचान इंटरमीडिएट के दौरान हुई थी, जब दोनों कोतवाली देहात क्षेत्र के एक ही स्कूल में पढ़ते थे। लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों की राहें अलग हो गईं। शिवांग तब से ही भावना से एकतरफा प्रेम करता था और उसे शादी के लिए लगातार दबाव डाल रहा था। भावना के भाई दीपराज ने बताया कि शिवांग वर्ष 2023 से ही उनकी बहन को परेशान कर रहा था और कहीं और शादी होने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा था।

गांव के लोगों का कहना है कि शिवांग पिछले कई दिनों से नहर की पटरी पर तमंचा लेकर घूम रहा था। वह लगातार उस जगह की रेकी कर रहा था, जहां भावना रोज कॉलेज जाते समय से गुजरती थी। बताया गया कि जिस स्थान पर सड़क पर बजरी पड़ी है और बाइक की गति धीमी हो जाती है, वहीं उसने भावना को गोली मारी। वारदात से पहले शिवांग ने सटीक निशाना लगाने की प्रैक्टिस भी की थी। यह भी सामने आया है कि दो महीने पहले ही उसने तमंचा खरीदा था और भावना की हत्या का मन बना लिया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि जब भावना ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया, तो उसने उसे जान से मारने का फैसला किया।

मृतका के परिजनों के अनुसार भावना की शादी चार महीने पहले नूरपुर के एक युवक से तय कर दी गई थी। इस बात की जानकारी जब शिवांग को हुई, तो उसने फिर से धमकियां देनी शुरू कर दीं। परिजनों ने तीन महीने पहले मामले की शिकायत भी की थी, लेकिन गांव के कुछ प्रतिष्ठित लोगों और आरोपी के बहनोई नितिन त्यागी ने समझौता करवा दिया था और भरोसा दिलाया था कि अब वह ऐसा कुछ नहीं करेगा। इसके बाद परिजन आश्वस्त हो गए थे और शादी की तैयारियों में लग गए थे।

परिजनों का यह भी कहना है कि शिवांग की छवि पहले से ही ठीक नहीं थी। वह पहले भी तीन बार छेड़