खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भराड़ीसैंण से भिकियासैंण तक पदयात्रा करेंगे। हल्द्वानी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है इसलिए वे जनवरी में भराड़ीसैंण से भिकियासैंण तक भारत जोड़ो यात्रा निकालेंगे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता से यात्रा में जुड़ने की अपील की है।
वहीं विधानसभा में हुई नियुक्तियों पर हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा में अगर नौकरी देना अपराध था तो इसकी सजा नौकरी मिलने वाले को नहीं, बल्कि नौकरी देने वालों को दी जानी चाहिए। कहा कि ऐसे लोगों को मंत्री नहीं बनना चाहिए। आरोप लगाया कि 2022 में राज्य सरकार ने जितने लोगों को नौकरी नहीं दी है उससे ज्यादा लोगों की नौकरी वापस ली है।