Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

प्रो भंडारी के SSJ Almora University के प्रथम कुलपति बनने पर शहर में खुशी की लहर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

happiness in almora after getting new vc at ssj almora University

Screenshot-5

प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी के SSJ Almora University के प्रथम कुलपति बनने पर अल्मोड़ा में खुशी की लहर है। बताते चले कि नवसृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा स्थित उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय का ही नया रूप है जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के सोबन सिंह जीना परिसर और सीमांत जनपदों जैसे बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत के परिसरों को समाहित किया गया है।

new-modern
gyan-vigyan

उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो तेज प्रताप, कुलसचिव डॉ बिपिन चंद्र जोशी, पूर्व कुलपति प्रो एच एस धामी, विनीत काण्डपाल, ईश्वर सिंह बिष्ट, दिवान राम, संदीप कुमार, दिलीप सिंह, गोविंद रावत, आलोक वर्मा, रवि अधिकारी, हिमानी सहित सभी कोर्स पार्टनर्स एवं शिक्षकों ने प्रो भंडारी को विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति के रूप में नियुक्त होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की है।

इधर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ‘कूटा’ की ओर से अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी, डॉ सुचेतन साह, डॉ विजय कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ दीपिका गोस्वामी, डॉ सोहेल जावेद, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मनोज धुनी, डॉ सीमा चौहान, डॉ हितेश साह, डॉ गगन, डॉ जगत सिंह बिष्ट, डॉ एनडी काण्डपल, डॉ नवीन भट्ट, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ प्रवीण बिष्ट, डॉ जया उप्रेती सहित समस्त कर्मचारियों और छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती सहित समस्त छात्रसंघ ने प्रोफ़ेसर भंडारी को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

इस नये विश्वविद्यालय बनने के बाद छात्रों को सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय की स्थापना अल्मोड़ा शहर के लिये एक बड़ी उपलब्धि भी है।