अभी अभीहल्द्धानी

हल्द्वानी में तूफान ने मचाई तबाही,कार के ऊपर विशालकाय पेड़ गिरने से हाईकोर्ट के अधिवक्ता की दर्दनाक मौत

All private offices closed in Delhi

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

हल्द्वानी में आए तूफान ने तबाही मचाई है। रात को पूरे जिले भर में तूफान ने कई पेड़ उखाड़ दिए। वही देवलचौड़ में एक कार के ऊपर पेड़ गिरने से अधिवक्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से जहां तहां पेड़ उखड़ गए,वही बिजली,टेलीफोन की लाइने भी क्षतिग्रस्त हो गई।


रामपुर रोड के पास मानपुर पश्चिम में चलती कार पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया और कार चला रहे हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वही 70 किमी प्रति घंटा की स्पीड से आए तूफान ने बिजली पोल और लाइनों को नुकसान पहुंचाया। कल यानि मंगलवार 22 मई की शाम तक मौसम ठीक ठाक रहा लेकिन रात 10.50 बजे ऐसा भयंकर तूफान आया कि इसने सबको हिलाकर रख दिया। पहले धूल का जबरदस्त गुबार उड़ा और इसके बाद बारिश हुई और तेज हवा चलने लगी।

तेज हवाओं से सैकड़ो पेड़ धराशायी हो गए। तूफान के कारण नैनीताल जिले के नैनीताल, हल्द्वानी, लालकुआं, भीमताल सहित जिले के अधिकतर जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पैदल चल रहे राहगीरो,दुपहिया और चौपहिया वाहन चालको ने सुरक्षित जगहों की ओट लेकर अपनी जान बचाई लेकिन तनुज सेमवाल को तूफान में वाहन चलाना महंगा पड़ा और उनकी कार के ऊपर विशालकाय पेड़ गिर गया और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक उनको बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Related posts

जेलेंस्की ने जी7 में कहा- सर्दियों के शुरू होने से पहले युद्ध समाप्त हो जाए

Newsdesk Uttranews

विवाह समारोह में गए युवक का शव गधेरे में मिला,हड़कंप

Newsdesk Uttranews

एनसीईआरटी द्वारा पर्यावरण पाठ्यक्रम में बदलाव कितना सही?

Newsdesk Uttranews