shishu-mandir

हार्ट केयर सेंटर के बंद होने की आशंका के बीच 16 अगस्त को प्रदर्शन का एलान, पूर्व दर्जामंत्री ने सरकार को भेजा ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan
b kar

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में स्थित हार्ट केयर सेंटर को बंद किए जाने की आशंका पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए जनता के सहयोग से 16 अगस्त को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने सरकार को भेजे ज्ञापन में 7अगस्त के पत्र का संदर्भ लेने का अनुरोध करते हुए इस प्रकार के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के अधिकतर लोगों को हृदय सम्बन्धी रोगों से निजाद दिलाने के लिये कांग्रेस सरकार द्वारा अल्मोडा में हार्ट केयर सैन्टर की स्थापना की गयी थी फलस्वरूप अल्मोडा जनपद के अतिरिक्त बागेश्वर,पिथौरागढ,चम्पावत जनपद के मरीजों को इसका लाभ मिल रहा था, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा जो एम0ओ0यू0 अपै्रल 2019 तक हो जाना चाहिये था उसे अगस्त माह तक भी नहीं किया गया और न ही वर्ष 2018-19 से जून 2019ं तक इस हार्ट केयर सैन्टर को आर्थिक सहयोग दिया गया जिस कारण सम्बन्धित संस्था द्वारा विवश होकर इसे बन्द किये जाने का निर्णय लिया गया है जो पर्वतीय क्षेत्र के हृदय सम्बन्धी रोगों केे व्यक्तियों के लिये घातक है । कहा कि ज्ञात हुआ है कि उक्त प्रकार सरकार/शासन द्वारा सहयोग न किये जाने के कारण हार्ट केयर सैन्टर तत्काल प्रभाव से बन्द हो जायेगा । हार्ट केयर सैन्टर के बन्द होने की आशंका से स्थानीय नागरिकों में बेहद रोष व्याप्त है । स्थानीय नागरिकों के अनुरोध को देखते हुये सरकार के खिलाफ दिनांक 16 अगस्त (शुक्रवार)को एक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने जनहित में तत्काल हार्ट केयर सैन्टर को बन्द होने से बचाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करते हुये प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को उचित निर्देश देने का कष्ट करें ।

saraswati-bal-vidya-niketan