shishu-mandir

ग्वेल देवता दरबार पहुचे बीएड टीईटी प्रशिक्षित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। रविवार को बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार न्याय के देवता चितई के ग्वेल देवता मंदिर पहुचे और वहा अपनी मांगो से संबधित अर्जी लगायी।
अर्जी में कहा गया है कि ग्वेल देवता की कृपा से ही बीएड टीईटी प्रशिक्षितों को प्राथमिक शिक्षक बनने के लिये एक्सटेंशन मिल सका । पत्र में न्याय के देवता से से राज्य में प्राथमिक शिक्षक बनने की पात्रता में बीएड टीईटी प्रशिक्षितों को शामिल करने और रिक्त पदों को भरने के लिये विज्ञप्ति जारी करने की गुहार लगायी गयी है। बीएड टीईटी प्रशिक्षित गिरीश जोशी, योगेश गुरूरानी और सुरेश पाठक ने बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ की ओर से यह अर्जी ग्वेल देवता के दरबार में पेश की।

new-modern
gyan-vigyan

गौरतलब है कि कुमाऊ में ग्वेल देवता को न्याय का देवता कहा जाता है और देश के कोने कोने से लोग मनोकामना पूर्ण करने की आंकाशा लेकर मंदिर में आते और चितई मंदिर में अपनी अर्जी चढ़ाते है।

saraswati-bal-vidya-niketan