मारा गया पिथौरागढ़ के चडांक इलाके में आतंक का पर्याय बना गुलदार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

पिथौरागढ़। विगत दिनों नगर से सटे चंडाक क्षेत्र में एक महिला को मौत के घाट उतारने के बाद आदमखोर घोषित किये गए गुलदार को शिकारी जॉय व्हीकल ने मार गिराया। शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे ग्राम पपदेव में शिकारी ज्योय की सिर्फ एक गोली से गुलदार ढेर हो गया।

ezgif-1-436a9efdef

रेंजर डीके जोशी के अनुसार मारे गए गुलदार की उम्र लगभग 7 साल है। उसके नाखून घिस चुके थे। ऐसे में वह आसान शिकार की तलाश में पिछले कई दिनों से पपदेव क्षेत्र के आसपास ही घूम रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम गुलदार जंगल में घास काट रहे कुछ मजदूरों के पीछे भी दौड़ा था। शनिवार पूर्वाह्न में डीएम डॉ वीके जोगडंडे और डीएफओ डॉ विनय भार्गव की मौजूदगी में गुलदार के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें उसके कुछ रोज़ से भूखा होने की बात सामने आई है। गुलदार के मारे जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है, हालांकि नगर क्षेत्र के आसपास लगे विभिन्न गाँव में अब भी दहशत बनी हुई है।

Joinsub_watsapp