अल्मोड़ा-:कोसी जल संवर्द्धन योजना (कोसी जलागम क्षेत्र) के अन्तर्गत मत्स्य विभाग, अल्मोड़ा व सुधा संस्था, अल्मोड़ा के तत्वाधान में जायका परियोजना द्वारा चयनित वन पंचायत डोटियाल गांव, गणानाथ रेंज, सिविल एवं सोयम प्रभाग अन्तर्गत जलाशयों में मत्स्य पालन एवं उनका संवर्द्धन व संरक्षण हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मत्स्य विभाग, अल्मोड़ा से आये आशु उप्रेती , ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक व जगदीश बोरा , मत्स्य निरीक्षक के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों व महिला समूहों को दी गई तथा आय अर्जक गतिविधियों हेतु भी एक बेहतर विकल्प बताया गया।


