shishu-mandir

गोवर्धन पर्व (Govardhan)पर गौ-सदन ज्योली में आयोजित हुआ गौ संवर्धन यज्ञ

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

occasion of Govardhan festival, cow enrichment yagya was organized

अल्मोडा 5 नवम्बर 2021 – गोवर्धन पर्व (Govardhan)पर गौ सदन ज्योली मे आज गौ सेवा ट्रष्ट के तत्वाधान में गौ सम्बर्धन यज्ञ हुआ ।

saraswati-bal-vidya-niketan

यज्ञ में मुख्य यजमान ट्रष्ट के अध्यक्ष विपिन चन्द्र जोशी, चन्द्रमणी भट्ट, पूरन तन्द्र तिवारी , मनोज सनवाल , हेम जोशी , अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनन्द बगडवाल , प्रताप सिह सत्याल, बसन्त बल्लभ पन्त , आदि ने विशेष आहुतियां दी।

इस अवसर पर गौ सम्बर्धन यज्ञ सम्पन्न कराते हुए ट्रष्ट के संस्थापक सचिव , दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि भारत एक कृषि आधारित देश है जिसका हर त्योहार कृषि से जुड़ा है । गौ कृषि का आधार है जो अन्न का मुख्य आधार है अन्न के बिना जीवन ही नही ।

इसीलिए गौ को सनातन धर्म मे मां का दर्जा प्राप्त है । इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गौ पूजन किया गायो को गौ ग्रास खिलाया और मालाएं पहनाई । कार्यक्रम के संयोजक के रूप में चन्द्रमणी भट्, व बद्री विशाल अग्रवाल थे। बिशन दत्त जोशी व मनोज लोहनी ने महाप्रसाद तैयार किया ।