shishu-mandir

Google Maps: भारत के लिए गूगल का खास फीचर, टहलते हुए लोगों को लाइव देख सकेंगे

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

यदि आप भी Google Maps, या Google मैप्स का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Google ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा घोषित की है। Google Maps का स्ट्रीट व्यू फीचर और भी दिलचस्प होगा। गूगल मैप्स पर भी लाइव वीडियो वॉकिंग दिखेगा।

new-modern
gyan-vigyan

यह भी पढ़ें || Business Idea 2024 || अंधाधुंध कमाई के लिए शुरू करें ये शानदार बिजनेस || Best Business Idea 2024


अब गूगल मैप्स में गूगल लेंस भी सपोर्ट होगा। Google ने Google Maps को बताया कि अब मुंबई और कोलकाता की स्थानीय ट्रेन अपडेट व्हेयर इज माय ट्रेन एप में मिलेंगे। गूगल मैप्स के एंड्रॉयड संस्करण में इन सभी सुविधाओं की शुरुआत होगी। इन्हें भी बाद में iOS के लिए रिलीज किया जाएगा। Google Maps अब एक फ्यूल एफिशिएंट फीचर भी लाने वाला है जो आपको बताएगा कि कैसे आपकी कार कम तेल खपत करेगी। हरी पत्ती का आईकन गूगल मैप्स में फ्यूल एफिशियंट का रास्ता दिखाएगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

लाइव व्यू पहले चरण में 3,000 शहरों में

Google ने कहा कि शुरुआत में 3,000 शहरों में Google Maps का लाइव व्यू वॉकिंग फीचर उपलब्ध होगा। इस विशेषता का एक फायदा यह होगा कि आप पहले से ही उन स्थानों पर जाम की सूचना पा सकेंगे जहां लोग अक्सर पैदल चलते हैं। जनवरी 2024 में Google Maps लेंस को सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें || Ankita Bhandari Murder Case || पुलकित आर्य को बड़ा झटका, अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी की जमानत खारिज,

Google Maps अब एक फ्यूल एफिशिएंट फीचर भी लाने वाला है जो आपको बताएगा कि कैसे आपकी कार कम तेल खपत करेगी। हरी पत्ती का आईकन गूगल मैप्स में फ्यूल एफिशियंट का रास्ता दिखाएगा।