shishu-mandir

एशियन गेम्स : पिथौरागढ़ की यशस्वी शूटिंग में दिखाएंगी अपना कौशल

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। दक्षिण कोरिया में होने वाले आगामी एशियन गेम्स के लिए पिथौरागढ़ निवासी यशस्वी जोशी का चयन राष्ट्रीय महिला शूटिंग टीम में हुआ है। इस उपलब्धि से यशस्वी के परिजनों के साथ ही क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

new-modern
gyan-vigyan

17 वर्षीया यशस्वी जोशी 10 मीटर पिस्टल कैटेगरी में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह अपनी कड़ी मेहनत और अपने पिता तथा कोच मनोज जोशी के अथक प्रयासों के चलते आज इस मुकाम तक पहुंची हैं। जिला मुख्यालय के नजदीक चंडाक क्षेत्र में उनके पिता शूटिंग एकेडमी चलाते हैं, जहां अन्य बच्चों के साथ ही यशस्वी भी बचपन से शूटिंग में अपने हुनर को निखारती रहीं। उन्होंने 11 वर्ष की उम्र से इस खेल में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था।

saraswati-bal-vidya-niketan

जूनियर और यूथ कैटेगरी में यशस्वी ने राज्य स्तर पर कई पुरस्कार हासिल किए और राष्ट्रीय स्तर पर अपने वर्ग में कांस्य पदक भी प्राप्त किया है। गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में आगामी 9 नवंबर से इस वर्ष के एशियन गेम्स आयोजित होने हैं।