shishu-mandir

महिला दिवस पर महिलाओं पर मेहरबान सरकार जानें क्या लिए कैबीनेट में निर्णय

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

डेस्क :- महिला दिवस पर सरकार ने महिलाओं के लिए कई खास निर्णय लिये हैं खासकर सुरक्षित मातृत्व मिशन में काम करने वाली आशा कार्यकत्रियों के लिए सरकार ने काफी राहत देने का काम किया है |

new-modern
gyan-vigyan

कैबीनेट की बैठक में सरकार ने आशा कार्यकत्रियों को साल की प्रोत्साहन राशि 5000 से बढ़ाकर 17000 रुपये की गई, साथ ही दायिओं को मासिक 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये को गई । कैबिनेट बैठक में
20 मुद्दों पर कैबिनेट में हुई चर्चा 18 पर भी सहमति बनी |
बैठक में उत्तराखंड सशस्त्र पुलिस बल की सेवा नियमावली को मंजूरी दी गई | और 108 सेवा का टेंडर 31 मार्च तक के लिए के लिए बढाए गये |
सरकारी अस्पतालों में 28 के बजाय आयुष्मान योजना के तहत 54 जांचें अब निशुल्क होंगी |
बैठक में राज्य औषधि एवं पुनर्गठन के नए ढांचे को मंजूरी देते हुए 25 नए पदों का सृजन भी किया गया
सबसे बड़े निर्णय में 11651 आशा कार्यकत्रियों का 1000 रुपया प्रतिमाह मानदेय बढ़ाया गया और आशा फैसिलिटेटर को भी 50 रुपया प्रति भ्रमण मानदेय बढ़ाया है इससे राज्य पर 13 करोड़ अतिरिक्त भार पड़ने की बात कही जा रही है |

saraswati-bal-vidya-niketan