shishu-mandir

सुशासन उत्तराखंड सरकार की पहली प्राथमिकताः मुख्यमंत्री

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सुशासन सरकार की पहली प्राथमिकता है, सुशासन के जरिए ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सकता है। सीएम ने रविवार को सुशासन दिवस पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कुष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित करने के दौरान यह बात कही। इस दौरान मंत्रियों और अधिकारियों ने प्रदेशभर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं भी जानी।

new-modern
gyan-vigyan

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना सम्पूर्ण जीवन जन सेवा के लिए समर्पित किया। प्रधानमंत्री के रूप में हो या एक व्यक्ति के रूप में हो, यो हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। कहा कि केंद्र सरकार से हर क्षेत्र में उत्तराखंड को पूरा सहयोग मिल रहा है। राज्य सरकार एक भारत श्रेष्ठ भारत की विचार के सार्थक करने के लिए उत्तराखंड को एक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, प्रभारी सचिव वीके सुमन भी उपस्थित हुए।