Global Hunger Index 2021 :: भारत 101 स्थान पर, पिछले वर्ष की तुलना में 7 अंकों की गिरावट

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

उत्तरा न्यूज डेस्क, 16 अक्टूबर 2021— ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021(Global Hunger Index 2021) में भारत और लुड़क गया है। 116 देशों की सूची में फिसलकर 101वें स्थान पर आ गया है। जबकि पिछले वर्ष भारत का सूचकांक 94 स्थान पर था।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

जानकारी के अनुसार भारत इस सूची में पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे हो गया है। सूची में पाकिस्तान 92वें, नेपाल और बांग्लादेश 76वें स्थान पर हैं. बताते चले कि इस सूचकांक के माध्यम से विश्व भर में भूख के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान की उपलब्धियों और नाकामियों को दर्शाया जाता है।

यह रिपोर्ट आयरलैंड की सहायता एजेंसी कन्सर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी के संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ ने मिलकर तैयार की है।वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021 की ​रिपोर्ट में भारत में भूखमरी के स्तर को लेकर चिंता जताई गई है।


मीडिया स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाली वैश्विक भुखमरी सूचकांक की वेबसाइट पर बीते गुरुवार को बताया गया कि चीन, ब्राजील और कुवैत सहित अठारह देशों ने पांच से कम के जीएचआई स्कोर के साथ शीर्ष स्थान साझा किया है।


सहायता कार्यों से जुड़ी आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी का संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भूख के स्तर को चिंताजनक बताया गया है। यहां यह बताते चलें कि वर्ष 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था। अब 116 देशों में यह 101वें स्थान पर आ गया है।


यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक भारत का जीएचआई स्कोर भी गिर गया है. यह साल 2000 में 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 – 27.5 के बीच रहा. जीएचआई स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है, जिनमें अल्पपोषण, कुपोषण, बच्चों की वृद्धि दर और बाल मृत्यु दर शामिल हैं.

( मीडिया सोर्सेज से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर तैयार)

Joinsub_watsapp