अभी अभीबागेश्वर

Bageshwar- विवाह के एक दिन पूर्व प्रेमी के साथ भागी दुल्हन ने अल्मोड़ा के इस मंदिर में रचाया विवाह

IMG 20220419 WA0010

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा/सोमेश्वर – बागेश्वर जिले के सात गांव से वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान भागी दुल्हन ने सोमेश्वर के खड़केश्वर मंदिर में प्रेमी के साथ विवाह कर लिया, विवाह हिन्दू रीति रिवाज के ‌साथ किया गया जिसमें दूल्हा पक्ष के लोग मौजूद रहे। शादी के बाद दूल्हा दुल्हन बागेश्वर जिले की डोबा गांव को रवाना हो गए।

बताते चलें कि बागेश्वर जिले के सात गांव में विवाह से पहली रात अपने घर से भागी लड़की ने सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर में अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया। कुछ दिन पहले बागेश्वर जिले के सात गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के बीच दुल्हन अपने घर से फरार हो गई थी। बताया गया था कि वह अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हुई है।

मंगलवार को सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर में घर से भागी इस दुल्हन ने बागेश्वर जिले के डोबा गांव निवासी अपने प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया है। वैवाहिक कार्यक्रम में दूल्हा पक्ष के लोग तो मौजूद रहे लेकिन दुल्हन पक्ष से कोई उपस्थित नहीं रहा। विवाह के बाद दूल्हा बलवंत और दुल्हन नेहा ने एक दूसरे से पिछले 6 वर्षों से प्रेम करने की बात कही। दोनों ने बताया कि अब विवाह करने के बाद वह खुश हैं।

इस चर्चित वैवाहिक कार्यक्रम को आचार्य हरीश चंद्र लोहनी ने संपन्न किया। जबकि दया देवी और ध्यान सिंह ने कन्यादान की रस्म अदायगी की। दूल्हा पक्ष की ओर से दूल्हे के परिजन हरीश सिंह टंगड़िया, मनोज टंगड़िया, मोहन सिंह रावत, तथा भूलगांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत मौजूद थे।

Related posts

Job alert- उत्तराखण्ड में इस विभाग ने निकाली रिक्तियां, ऐसे करे अप्लाई

Newsdesk Uttranews

शाबाश :-लक्ष्य सेन ने  किया भारत का पदक  किया पक्का, यूथ ओलंपिक बैड़मिंटन प्रतियोगिता में लक्ष्य पहुंचे फाइनल में

दिव्यांग जनों (disabilities) का अपमान किया तो होगी कार्रवाई, बागेश्वर में दिव्यांगों को बांटे 3168 सहायक उपकरण

Newsdesk Uttranews