Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

जीजीआईसी रानीखेत(GGIC Ranikhet) की छात्रा आकांक्षा ने हासिल किए 96 प्रतिशत अंक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Akanksha, student of GGIC Ranikhet, achieved 96 percent marks

Screenshot-5

रानीखेत सहयोगी, 30 जुलाई 2020— उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के परीक्षाफल में रानीखेत GGIC Ranikhetकी आकांक्षा ने 96.2 फीसद अंक हासिल किए.

new-modern
gyan-vigyan

GGIC Ranikhet

जीजीआईसी की छात्रा आकांक्षा बोरा ने 96.2 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश मेरिट में दशवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. आंकांक्षा ने हिंदी में 93 संस्कृत व गणित में शत प्रतिशत साइंस में 97, सोसियल साइंस में 91 अंको के साथ कुल 481 अंक प्राप्त कियें. वही उसने अंग्रेजी में 77 अंक प्राप्त किये हैं.

उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है वही विद्यालय प्रशासन उसके उत्कृट प्रदर्शन से गदगद है. प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने बताया कि विद्यालय की छात्रा आकांक्षा बोरा ने 96.2 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम व प्रदेश मेरिट में दशवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं. उन्होंने बताया इस र्वा 10वीं का परीक्षाफल 92 प्रतिशत व 12वीं का 91 प्रतिशत रहा. वही 10वीं व 12वीं में बारह बारह छात्रायें ससम्मान उत्तीर्ण हुई हैं.