अभी अभीउत्तराखंडपिथौरागढ़

गंगोलीहाट : बुरसम में तीन नहीं चार हत्याएं(four murders in Bursam), आरोपित ने पत्नी को भी उतारा मौत के घाट

news

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Gangolihat: Not three but four murders in Bursam, the accused also killed his wife

गंगोलीहाट /पिथौरागढ़, 13 मई 2023- गंगोलीहाट क्षेत्र के बुरसम गांव में एक युवक ने एक साथ चार हत्याएं (four murders in Bursam)कर दी। आगे पढ़े


ताऊ, चचेरी भाभी और चचेरी बहिन के शव एक साथ मिले थे। इसके बाद आरोपित संतोष की पत्नी का शव भी बरामद हो गया।
एक साथ चार हत्याओं से पूरा गांव व क्षेत्र दहल गया है।
पता लगा है कि घटना को अंजाम देकर हत्यारोपित फरार हो गया। वह सनकी मिजाज का बताया जा रहा है।
आगे पढ़ें


मौके पर पहुंची राजस्व और रेगुलर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने संतोष के खिलाफ 302 और 504 के तहत केस दर्ज कर उसे तलाश रही है। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पीएसी तैैनात कर दी गई है।
आगे पढ़े


जानकारी के अनुसार बोकटा पट्टी के बुरसम गांव के चंतोला तोक निवासी संतोष कुमार ने अपने पड़ोस में रहने वाली ताई हेमंती देवी (70) पत्नी स्वर्गीय शेर राम, चचेरी भाभी रमा देवी (26) पत्नी प्रकाश राम, मायके में आई चचेरी बहन माया देवी पत्नी दीपक राम की शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद जब वह अपने घर की तरफ निकला तो उसकी बेटी हाथ में खून से सना हथियार देखकर चिल्लाने लगी।four murders in Bursam
शोर होने पर ग्रामीणों को घटना का पता चला। इसी दौरान आरोपी फरार हो गया। देर शाम जब बच्चाें ने घर का एक कमरा खोला तो उसमें संतोष की पत्नी का लहूलुहान शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला एवं सीओ महेश चंद्र जोशी, तहसीलदार अबरार अहमद पुलिस और राजस्व टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
इस घटना के समय मृतका रमा देवी का पति प्रकाश राम बरात में बाराकोट गया था। प्रकाश राम छोलिया नृत्य टीम का सदस्य है। रमा देवी के तीन साल और 18 माह के दो बच्चे हैं। मृतका हेमंती देवी प्रकाश राम की सौतेली मां है।

यह भी पढ़े   ब्रेकिंग न्यूज- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति समेत पूर्व कुलसचिव और वित्त नियंत्रक पर मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार हेमंती देवी से बच्चे न होने के कारण शेर राम ने बसंती देवी से दूसरी शादी की थी। जिस वक्त संतोष राम ने उनके परिवार की तीन महिलाओं की हत्या की उस समय बसंती देवी अपने पोते के साथ गाय से दूध निकालने के लिए गोशाला में गई थी।

Related posts

Corona update uttarakhand- जानें प्रदेश में कोरोना संक्रमण का हाल

editor1

ब्रेकिंग: तो व्यायाम शिक्षकों को पंचायत चुनाव डयूटी से रखा जायेगा मुक्त, वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Newsdesk Uttranews

Almora- मांगो की अनदेखी को लेकर चढ़ा शिक्षको का पारा, 15 दिन के भीतर कार्रवाही ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Newsdesk Uttranews