shishu-mandir

अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती, लोगों ने बापू व लाल बहादुर शास्त्री को किया याद,सांसद अजय भी रहे मौजूद

Newsdesk Uttranews
7 Min Read
almora gandhi 1
gyan vigyan 1
gyan vigyan 2
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। महात्मा गांधी की 150वी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 115 वीं जयन्ती जनपद में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनायी गयी। कलैक्ट्रेट मे हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व उनके जीवन पर प्रकाश डालने के साथ ही दोनों महान विभूतियों के कार्यों को लोगो को बताया गया। पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री /सांसद अजय टम्टा ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण करते हुए कहा कि देशहित के लिए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास़्त्री के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने कहा कि गांधी जी ने सत्य अहिंसा के विचारों व व्यवहार से पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनायी। सांसद ने कहा कि पिछडे वर्ग के व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में लाना ही उन्हे सच्ची श्रदांजलि होगी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने माल्यापर्ण करते हुए कहा कि दोनो महापुरूषों की सादगी और उच्च विचारों से हमें सीख लेनी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया और भविष्य का आकंलन करने के लिए स्थितियों को व्यापक रूप में समझा। उन्होने कहा कि हमें ऐसे महापुरूषों से हमे नेतृत्व क्षमता विकसित करने की सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर अख्तर हुसैन, केवल सती, जमन सिंह बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल ने अपने विचार रखते हुये दोनो महापुरूषो को श्रद्धाजंली दी और उनके बताये हुये मार्गो पर आगे बढने का संकल्प लिया। उन्होने बापू जी के 05 सूत्रों को अपनाने की अपील की जिनमें अनुशासन, सत्य और अहिंसा, सकारात्मक सोच, स्वच्छता सीखने की ललक प्रमुख है इन सूत्रांे को यदि हम अपने में आत्मसात करेगें तो निश्चित रूप से यही सच्ची श्रदाजंली महात्मा गांधी को मिलेगी।
इस दौरान सफाई बैंक एवं अडड़ा स्वयंसेवी संस्था द्वारा जिला प्रशासन तथा नगरपालिका के तत्वाधान में सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन हेतु कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसका उददेश्य सिंगल यूज प्लास्टिक का उन्मूलन करना है इसके अन्तर्गत संस्था द्वारा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं से सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन हेतु प्लास्टिक जमा किया जायेगा जिसे प्रत्येक माह के अन्त में संस्था द्वारा एकत्रित किया जायेगा। इसके उपरान्त प्लास्टिक को रिसाइकिल हेतु भेजा जायेगा। इस दौरान संस्था की तनिशा तिवारी व राकेश बिष्ट ने इस अभियान की पूरी जानकारी प्रदान की। इसके लिए स्कूलों में एक-एक नोडल अधिकारी व कक्षा में एक सफाई मानिटर नियुक्त किया जायेगा। इस अभियान में अच्छा कार्य करने वाले छात्र-छात्रा को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त की शपथ भी दिलाई गयी।
भातखण्डे संगीत महाविद्यालय के कर्मियों ने गांधी जी के प्रिय भजन को गाकर सबको मत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी बी एल फिरमाल, मुख्य कोषाधिकारी गुलफाम अहमद, कोषाधिकारी प्रकाश पन्त, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, भीम सिंह मेर, शशिमोहन पाण्डे, रवि रौतेेला, कैलाश गुरूरानी, विनोद राठौर, कपिल नयाल, अरूण कुमार गौड़ सहित जिला कार्यालय परिसर के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
इससे पूव आज प्रातः 06ः30 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया गया इसमें मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, अपर जिलाधिकारी बी एल फिरमाल, रवि रौतेला, केवल सती, अख्तर हुसैन, मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) एच0बी0 चन्द व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इसके बाद चैघानपाटा में एक कार्यक्रम आयोेजित किया गया जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि गाॅधी जी द्वारा बताये गये सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए तथा आत्ममंथन करते हुए अपनी कमियों को दूर करना चाहिए। कर्म तथा वाणी में सत्यतता व अहिंसा के साथ ही सद्भावना रखनी चाहिए ताकि समाज संप्रभुता एवं अखण्डता बनी रहे और देश के विकास में सहायक बन सके। इस दौरान नगरपलिका अध्यक्ष सहित उपस्थित लोगो ने महात्मा गाॅधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर, डा0 दीपाकंर डेनियल, सभासद अमित साह, हेम चन्द्र तिवारी, जिला शिक्षाधिकारी राय साहब यादव, अधिशासी अभियन्ता बी0सी0 पंत आदि उपस्थित थे।
इधर जय श्री कॉलेज खत्याड़ी अल्मोड़ा में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर झंडा रोहण कार्यक्रम के बाद ग्राम सभा खत्याड़ी में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में जयश्री कॉलेज के निदेशक भानु प्रकाश जोशी,प्रमोद जोशी सहित अनेक विद्यार्थी और कॉलेज स्टाफ मौजूद थे।
इधर आज ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन्स अकादमी हवालबाग के बच्चों द्वारा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर गहन स्वछता अभियान चलाया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों व अध्यापको द्वारा विद्यालय परिसर , ब्लॉक कार्यालय, हवालबाग बाजार व आसपास के अनेक स्थानों पर साफ सफाई की , इस अभियान में बच्चों का प्रोत्सान खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल जी व SDM अल्मोड़ा द्वारा किया गया ।
इसके उपरांत विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसका संचालन गोविन्द कुमार ने किया बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए , मुरलीधर प्रसाद , मुकेश कुमार, हेम सती व अन्य अध्यापको द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया व उनके आदर्शों पर चलने का आह्वाहन किया गया। अशोक पंत द्वारा पॉलीथिन के दुश परिणाम के बारे में बताया तथा पॉलीथिन का प्रयोग ना करने का संकल्प बच्चो से लिया । इस कार्यक्रम में अशोक पंत,गोविन्द कुमार, मुरलीधर कांडपाल, हेम सती , जीवन सिंह , मुकेश कुमार, प्रियंका, रश्मि पंत , गीता नेगी , पार्वती बिष्ट , गीता मुसयूनी , ममता जोशी , भावना जोशी , विमला मेहता व अनेक अभिभावक मौजूद थे ।

jay shee almora
jay shri 2