ऑनलाइन जूस के पैकेट में मिला जमा हुआ चूहा, परिवार ने वीडियो बनाकर किया वायरल

इंदौर से सामने आई एक ऐसी खबर जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। शहर के भंवरकुआं इलाके में रहने वाले विकास…

n66653372417486713474610f21b7e8ee9a3cd1abeaff966eb60588f351c5a628c2dbd25ebed70ce452946b

इंदौर से सामने आई एक ऐसी खबर जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। शहर के भंवरकुआं इलाके में रहने वाले विकास गोस्वामी नाम के व्यापारी ने ऑनलाइन एक साइट से जूस के दो पैकेट मंगवाए थे। पहले पैकेट का जूस उन्होंने अपने परिवार के साथ पी लिया और दूसरा पैक उन्होंने फ्रिज में रख दिया। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि पूरा परिवार डर से सहम गया।

करीब बीस दिन बाद जब उन्होंने दूसरा पैकेट निकाला और उसका थोड़ा जूस पी लिया तो उन्हें कुछ अजीब सा महसूस हुआ। उन्होंने पैकेट को फिर से फ्रिज में रख दिया। कुछ दिन बाद जब पैकेट को दोबारा बाहर निकाला गया तो उसमें कुछ जमा हुआ सा दिखा। जब उन्होंने उसे काटकर देखा तो उसमें एक मरा हुआ चूहा निकला। ये देखकर पूरा परिवार घबरा गया। उस वक्त उनकी पत्नी और सात साल का बेटा भी घर पर ही थे। परिवार ने फौरन उस पैकेट का वीडियो बनाया और कंपनी को ईमेल करके शिकायत दर्ज कराई।

https://x.com/BSTVdigital/status/1928426600128733326?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1928426600128733326%7Ctwgr%5E5f051376736f9d7e75bdc04569a46f6542a0ef67%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F

विकास गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने एक मई को ये ऑर्डर किया था जो चार से पांच मई के बीच डिलीवर हुआ था। कंपनी से उन्होंने कई बार बात की लेकिन जो जवाब मिला वो बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं था। कस्टमर केयर से भी संपर्क किया गया लेकिन समाधान कुछ नहीं निकला। गनीमत रही कि उस जूस को पीने के बाद किसी की तबीयत नहीं बिगड़ी वरना हालात और गंभीर हो सकते थे।

ये घटना बताती है कि ऑनलाइन सामान मंगवाते वक्त सिर्फ ऑफर और छूट को न देखा जाए। ये भी ज़रूरी है कि खाने पीने की चीज़ें इस्तेमाल करने से पहले ध्यान से जांच ली जाएं। वरना कभी कभी ऐसी लापरवाही किसी की सेहत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। विकास गोस्वामी का कहना है कि अगर उनका बेटा उस जूस को ज्यादा पी लेता तो क्या होता इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। इस मामले में अब तक कंपनी की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जिस तरह से एक बंद पैकेट के अंदर मरा हुआ चूहा निकला उसने ऑनलाइन खरीदारी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।