हल्द्वानी से एक और दुखद हादसे की खबर आई है जो नैनीताल जिले में बढ़ते सड़क हादसों की तस्वीर को और भी डरावना बना देता है. मामला काठगोदाम थाना इलाके का है जहां नैनीताल रोड पर भुजियाघाट के पास लमजाला में एक कार अचानक से नियंत्रण खो बैठी और गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही जान चली गई जबकि बाकी दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया है कि कार करीब पच्चीस मीटर नीचे खाई में जा गिरी थी जिससे सब कुछ तहस नहस हो गया।
हादसे की खबर मिलते ही काठगोदाम थाने के प्रभारी दीपक बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत का काम शुरू किया गया. पुलिस ने घायलों को किसी तरह खाई से निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. मृत युवक की पहचान सूरज सिंह के तौर पर हुई है जो बिंदुखत्ता का रहने वाला था. उसके साथ कार में दो और युवक मौजूद थे जिनको भी काफी चोटें आई हैं।
जानकारी में सामने आया है कि तीनों युवक लालकुआं से काठगोदाम की तरफ सिर्फ मैगी खाने निकले थे. जब खाना खाकर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में गाड़ी फिसलकर खाई में जा गिरी. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. इलाके के लोग इस हादसे से सकते में हैं और सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब थमेगा ये मौत का सिलसिला जो सड़कों पर हर रोज सामने आ रहा है.
