
योग शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि इससे युवाओं का भविष्य संवरने के साथ ही उनके जीवन मे अनेको अवसर प्राप्त होंगे व वह प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहरा पाएंगे ।उन्होंने कहा कि परिसर के युवा शिक्षकों का यह अभियान समाज को प्रेरित करने का काम करेगा।डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि इस अभियान में परिसर के युवा शिक्षक निःशुल्क छात्रों को प्रेरित कर उनका भविष्य संवारने में लगे है उनमें डॉ मुकेश सामन्त,डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट,डॉ नंदन सिंह बिष्ट,डॉ आर सी मौर्य,डॉ ममता पंत,डॉ ममता ध्यानी,डॉ रविन्द्र पाठक,डॉ प्रेमप्रकाश पांडेय,लल्लन सिंह,विश्वजीत वर्मा,दीपक कुमार,विद्या,मोनिका भैसोड़ा इस अभियान में जुड़कर निःशुल्क छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित कर रहे है।निःशुल्क कक्षाएं 29 अगस्त से दोपहर 2:30से 4 बजे तक प्रतिदिन आयोजित की जाएंगी।
