एक ही परिवार की चार बेटियों की एक साथ हो गई मौत, गम में नहीं जले घरों में चूल्हे

Advertisements Advertisements चूल्हे की मरम्मत और नया चूल्हा बनाने को मिट्टी लाने के लिए बकुलाही नदी में गई तीन सगी और एक चचेरी बहनों के…

n66556746417480537686406f0df3dc1ecbeb2c6ba2620777b8767dc68daa6811e5dab8dfc3fabda7fe85fb
Advertisements
Advertisements

चूल्हे की मरम्मत और नया चूल्हा बनाने को मिट्टी लाने के लिए बकुलाही नदी में गई तीन सगी और एक चचेरी बहनों के नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई जिसके पास पूरे गांव में मातम पसर गया और लोगों के घरों में चूल्हा तक नहीं जला।


एक ही परिवार की चार बेटियों की एक साथ मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हर किसी की आंखें नम हो गई। बच्चों की भूख मिटाने को पड़ोसियों ने उनके भोजन की व्यवस्था की चार बेटियों के मौत के गम में उनकी मां देवरानी-जेठानी ने पूरी रात रोते हुए बिताई।


इससे उनकी आंखों में सूजन आ गई। महेश गंज के जलालपुर डिहवा निवासी जीतलाल की तीन बेटियां, उसके भाई पृथ्वीपाल की एक बेटी गुरुवार सुबह गांव के बाहर से निकली बकुलाही नदी में मिट्टी लेने गई थीं।


नदी में मिट्टी निकालने से बने गड्ढे में नहाते समय चारों डूब गईं।
एक ही परिवार की चार बेटियों की मौत के गम में परिवार में किसी के भी घर में चूल्हा नहीं जला। पड़ोसियों ने परिवार के सभी बच्चों के भोजन की व्यवस्था की।

तीन बेटियों को खोने वाली नीतू सरोज और एक बेटी होने वाली रमाकान्ती पूरी रात बेटियों के शव को पास बैठकर रोती रहीं। सुबह देवरानी जेठानी दोनों की आंखों में सूजन आ गई।