बहू को मायके छोड़ने जा रहे पूर्व शिक्षक की कार खाई में गिरने से मौत, बहू गंभीर घायल

Advertisements Advertisements पौड़ी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक सड़क हादसे में रिटायर शिक्षक की जान चली गई और उनकी बहू…

1200 675 24109531 thumbnail 16x9 jgfd
Advertisements
Advertisements

पौड़ी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक सड़क हादसे में रिटायर शिक्षक की जान चली गई और उनकी बहू बुरी तरह घायल हो गई है। ये हादसा मल्ली बमराड़ी के पास बैजरो रोड पर हुआ जहां उनकी कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी।

जानकारी के मुताबिक भैसोड़ा गांव के रहने वाले पूर्व शिक्षक जगत सिंह नेगी उम्र करीब चौसठ साल अपनी बहू के साथ कार में सवार थे। बताया गया है कि वे बहू को उसके मायके गंगाउ छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही गाड़ी मल्ली बमराड़ी के पास पहुंची तो संतुलन बिगड़ा और कार गहरी खाई में जा गिरी।

हादसा इतना जबरदस्त था कि जगत सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे की जांच की जा रही है कि गाड़ी कैसे फिसली या कोई तकनीकी खराबी थी या कोई और वजह।

इसी इलाके में कुछ दिन पहले पैठाणी और भिताई के पास भी दो बड़े हादसे हुए थे जिनमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। अब एक बार फिर सड़क हादसे ने एक परिवार की जिंदगी उजाड़ दी है।

यह खबर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर रही है।