shishu-mandir

पूर्व डीसीबी अध्यक्ष पान सिंह मावड़ी हुए बीजेपी में शामिल,पंचायत चुनावों के दौरान दोबारा हुई घर वापसी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

उत्तरा न्यूज भिकियासैंण सहयोगी। भाजपा मंडल चुनाव संचालन समिति की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को फतह करने को लेकर गहन मंथन किया ।इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व पूर्व डीसीबी अल्मोड़ा के चेयरमैन पानसिंह मावड़ी ने काग्रेस छोड़ भाजपा मे शामिल हुये भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोकसिंह भंडारी ने मावड़ी को पार्टी की सदस्यता दिलायी। पान सिंह मावड़ी पहले बीजेपी में ही थे।और पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में अचानक कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
त्रिवेणी हाल में भाजपा मंडल पंचायत चुनाव संयोजक नरेद्रसिंह बिष्ट ने एकजुटता से चुनाव फतह करने पर जोर देते हुये कहा प्रचार के दौरान आचार संहिता का पालन करना सभी को आवश्यक है सभी अधिकृत व समर्थित सीटों पर प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने को कहा।भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोकसिंह भंडारी ने पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पानसिंह मावडी का पार्टी में शामिल होने पर बधाई देते हुये कहा उनके अनुभव का लाभ पंचायत चुनाव में मिलेगा।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष त्रिलोकसिंह भंडारी,नरेंद्र बिष्ट,मदन मेहरा,तारादत्त शर्मा,गोबिंद रावत,निर्मला शर्मा,गोपाल बिष्ट,गोपाल कड़ाकोटी,सुरेंद्रसिंह,हरीसिंह,नवीन वैला आदि मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan