अभी अभी उत्तराखंड

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बजट को बताया निराशाजनक, महंगाई, बेरोज़गारी, किसानों और ग्रीन बोनस को लेकर यह कहा

Harish Rawat

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा जारी बजट भाषण पर प्रतिक्रिया दी है और बजट को निराशाजनक बताया है।

सोशल मीडिया पर हरीश रावत ने लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी सरकार का यह आखरी बजट, उस खाली लिफाफे की तरह से है जिसको ऐसी घोषणाओं के बल पर फुलाया गया है, जिनको इस वित्तीय वर्ष में धरती पर आना ही नहीं है। दुर्भाग्य की बात है कि किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात तो छोड़ दीजिए, किसानों की आमदनी में कितनी वृद्धि हुई यह बताने में भी यह बजट असफल सिद्ध हुआ है।’ लिखा कि ‘निम्न मध्यम वर्ग और सैलरीज क्लास को इनकम टैक्स में एक ऐसी राहत दी गई है जिस राहत के बलबूते पर वह निरंतर बढ़ती हुई महंगाई का सामना नहीं कर पाएगा, एक नाम मात्र की छूट की सीमा बढ़ाकर उसका ढिंढोरा पीटा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर हरीश रावत ने लिखा किशिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण से जुड़ी हुई योजनाएं जो दलितों, पिछड़ों, कमजोर हों के लिए हैं उनके बजट में कमी की गई है। मनरेगा के बजट में भी कटौती की गई है। बढ़ती हुई बेरोजगारी को साधने के कोई उपाय बजट में दृष्टिगत नहीं होते हैं। महंगाई इस बजट के बाद और बढ़ेगी। हां, अपने चहेते अभिजात्य वर्ग को अवश्य डायरेक्ट टैक्सेस के जरिए कुछ राहत पहुंचाने की चेष्टा की गई है।’

सोशल मीडिया पर हरीश रावत ने लिखा कि इस बजट से किसानों, नौजवानों, दलितों, पिछड़ों, कमजोरों में निराशा बढ़ेगी। आर्थिक असमानता, गरीब-अमीर की बीच की खाई और बढ़ेगी। उत्तराखंड के लिए भी यह बजट पूर्णतः निराशाजनक है।

यह भी पढ़े   आईजी कुमाऊं( IG Kumaon) ने किए 12 इंस्पेक्टरों के तबादले, अल्मोड़ा में तैनात हरेंद्र चौधरी भेजे गए नैनीताल

उत्तराखंड आशा लगाए बैठा था, कम से कम अपने अंतिम बजट में मोदी जी उत्तराखंड जैसे हिमालई राज्यों को ग्रीन बोनस देने की घोषणा करेंगे। ग्रीन बोनस देना तो एक तरफ आपदा से कैसे निपटें उत्तराखंड जैसे राज्य उसके लिए मदद देने के मामले में बजट पूर्णतः चुप्पी है। जिस राज्य के सम्मुख जोशीमठ जैसी एक बड़ी समस्या आकर के खड़ी हुई है, उस जैसे राज्य की कैसे मदद की जाएगी इस पर एक शब्द भी नहीं कहा गया है।

Related posts

Uttarakhand Corona Update: आज मिले 331 नए कोरोना संक्रमित, 1 मरीज की मौत

editor1

युवती को फोन पर अभद्र मैसेज करने वाला गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews

नेशनल हेराल्ड मामला : राहुल गांधी सोमवार को ईडी की जांच में शामिल हो सकते हैं

Newsdesk Uttranews