खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। सेवानिवृत्त कला शिक्षक और अल्मोड़ा के बहुचर्चित मेकअप आर्टिस्ट सुनील टम्टा का आज निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार वह कैंसर रोग से ग्रसित थे और हल्द्वानी में उनका उपचार चल रहा था। बुधवार सुबह हल्द्वानी के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर संस्कृति प्रेमियों और कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
बताते चलें कि अल्मोड़ा शहर के नृसिंहबाड़ी निवासी, राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा से सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील टम्टा अपने पीछे पत्नी करूणा टम्टा, पुत्र गीतांग टम्टा व पुत्री गितांक्षी टम्टा को छोड़ गये हैं। सुनील टम्टा अपने मृदु स्वभाव के चलते अल्मोड़ा शहर में खास लोकप्रियता रखते थे।