shishu-mandir

खाद्य विभाग का औचक छापेमारी का अभियान जारी, दन्या बाजार से लिए छह सैंपल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
danya 1 1
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। त्योहारी सीजन में मिलावट की आशंका को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी का सिलसिला जारी है। रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दन्या बाजार में कई दुकानों में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के मानकों का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों सें खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए गए जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

danya 3

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि बाजार में छह दुकानों से नमूने लिए गए जिसमें मावा, छेना मिठाई, बूंदी लड्डू,बेसन के लड्डू व सिंगौड़ी के नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद ही बेचे जाने के निर्देश देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी भी दी गई इसके अलावा एक्सपायरी सामान को अलग स्थान पर रख उसे एक्सपायरी कॉलम से मार्क करने की हिदायद भी दी गई।

danya 2
https://uttranews.com/2019/10/20/uttarakhand-parivartan-party-demands-chancellor-seeks-public-apology-for-humiliating-staff-officers-engaged-in-election-duty/
https://uttranews.com/2019/10/20/international-seminar-to-be-held-in-ssj-campus-on-vivekanandas-birth-anniversary-youth-day/