shishu-mandir

काली कुमाऊं समेत पूरे कुमाऊं के जंगल आग से धधके दिन भर छायी धुंध, जंगली जानवर आ रहे आबादी की ओर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

सुभाष जुकरिया। पाटी जिले के कई जंगल आजकल दावाग्नि की चपेट में हैं। एक ओर जहां पाटी विकासखंड के चार जंगलों तो वही चम्पावत के तल्ला देश तामली के जंगल में धधकी आग से धुंध छाई हुई है। जंगलों में आग लगने से जंगली जानवर आवादी की ओर रुख कर रहे हैं।

new-modern
gyan-vigyan

पाटी तहसील के देवीधुरा, कजीना, पाटी, भिंगराडा सहित कई जगहों में जंगल के आग से राख होने की सूचना है तो चंपावत के तल्लादेश क्षेत्र में आग से जंगल को काफी नुकसान पहुंचा है। जंगलों में लगी आग से राजस्व का तो नुकसान हो ही रहा है वहीं जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुंचा है। अपने प्राण बचाने के लिए यहां जानवर दूसरे जंगलों की ओर रुख कर रहे हैं। आग से समूचे क्षेत्र में धुंध भरी है। इस दौरान गर्मी में भी इजाफा महसूस किया जा रहा है। साथ ही धुंध के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।

saraswati-bal-vidya-niketan

दावाग्नि के चलते जानवर घुस रहे गांव में- कई जानवर आबादी की तरफ रूख कर रहे हैं जिस कारण गांवों के लोग काफी परेशान हैं। तल्लादेश के रियांसी गांव के आसपास झाडियों में बाघ ने अपना निवास बना लिया है। बाघ ने कई जानवरों को अपना शिकार बना डाला है।