अभी अभीउत्तराखंडपिथौरागढ़

Pithoragarh- पुजारियों के बीच हुआ विवाद, एक पुजारी घायल

Big news: ED took big action

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से लगे क्षेत्र घुन्सेरा गांव में पुजारियों के बीच विवाद में एक पुजारी घायल हो गया। घायल पुजारी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है। जानकारी के अनुसार घुन्सेरा गांव के भगवती मंदिर में भूपाल दत्त भट्ट लंबे समय से पूजा-अर्चना कराते आ रहे हैं। कुछ समय पहले वह किसी काम से जिले से बाहर गए। उनकी अनुपस्थिति में गांव के लोगों ने पूजा कार्य संपन्न कराने के लिए 38 वर्षीय सुभाष भट्ट को जिम्मेदारी दी।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह सुभाष भट्ट मंदिर में साफ सफाई कर रहे थे इसी दौरान पुराने पुजारी भूपाल भट्ट मंदिर पहुंचे, जहां दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान भूपाल भट्ट ने मंदिर में रखी किसी वस्तु से सुभाष भट्ट के हाथ और कमर में वार कर दिया, जिससे वह काफी चोटिल हो गए। घटना से गांव में भी अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पहुंच गए, जिन्होंने घायल पुजारी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ चंचल शर्मा का कहना है कि घटना जाजरदेवल थाने क्षेत्र का है और वहीं मामला दर्ज होगा। जाजरदेवल थाने से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल मामले में किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं दी है। कुछ लोगों ने आकर घटना की मौखिक जानकारी दी थी।

Related posts

Almora- अपने प्रशासक का नाम भूली पालिका परिषद

अनछुए पहलू : मनोरंजन के लिए वो अब नहीं रचते स्वांग (swang)

Newsdesk Uttranews

राम दूत अंगद का पैर तक नहीं हिला पाए रावण के सूरमा, खेती की रामलीला में आकर्षक रहा अंगद—रावण संवाद

Newsdesk Uttranews