shishu-mandir

फर्जी जाॅब साईट बनाकर लोगों से करते थे ठगी : पुलिस ने गिरोह की 2 युवतियों समेत 5 को किया गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

देहरादून। फर्जी जाॅब बेवसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून ने पर्दाफाश कर पांच जालसाजों को मनसाराम नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप, 7 कम्प्यूटर सिस्टम, 13 कीपैड फोन, 6 एन्ड्रॉइड फोन, 52 सिम कार्ड, एटीम कार्डस, फर्जी आधार व पेन कार्डस, 3 सोने के सिक्के, 1 सोने की चेन भी बरामद की है। साथ ही ऑनलाईन शॉपिंग कम्पनी टाटाक्लिक से सम्पर्क कर पीड़ित के 06 लाख 56 हजार रुपये वापस कराये।

saraswati-bal-vidya-niketan

मलिन चन्द दास निवासी कलकत्ता हाल निवासी आईटी पार्क देहरादून ने साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नौकरी का झांसा देकर उसके इन्टरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड को हैक कर उसके खाते से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। शिकायत पर अभियोग पंजीकृत करते हुए निरीक्षक पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को मनसाराम नई दिल्ली में एक फर्जी कॉल सेन्टर संचालित किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त कॉल सेन्टर पर दबिश देकर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लैपटॉप, 7 कम्प्यूटर सिस्टम, 19 मोबाईल फोन, 52 सिम कार्ड, एटीम कार्डस, फर्जी आधार व पेन कार्डस, 3 सोने के सिक्के, 1 सोने की चेन बरामद की। साथ ही ऑनलाईन शॉपिंग कम्पनी टाटाक्लिक से सम्पर्क कर पीड़ित के 6 लाख 56 हजार रुपये वापस कराये।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा मॉनस्टर वेबसाईट से नौकरी हेतु आवेदन करने वाले लोगों का डेटा प्राप्त किया जाता था जिनसे सम्पर्क कर नौकरी का लालच देकर उनको अपनी jobrescue.com फर्जी वेबसाईट पर 10 रुपये का आवेदन इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा करने को कॉल की जाती थी। और यह कार्य महिला अभियुक्ता द्वारा की जाती थी, पीड़ित द्वारा अपना यूजर आईडी व पासवर्ड सम्बन्धी जानकारी उक्त साईट पर फीड करने पर आगे Failed Transaction आता था, परन्तु इस प्रकार से अभियुक्तगण उसके खाते में इन्टरनेट बैंकिंग व पासवर्ड प्राप्त कर सेंध लगाकर खाते को खाली कर देते थे, व उक्त रकम से अपने सुख सुविधाओ, गोल्ड आदि की ऑनलाईन खरीदारी करते थे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos