shishu-mandir

Pithoragarh – में जिला अस्पताल की एक्सटेंशन यूनिट बेस में शुरू

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

बेस अस्पताल भवन में 101 एक बेड की व्यवस्था, मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़। 8 जनवरी 2022- जिला अस्पताल में मरीजों को अब बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जिला अस्पताल की एक्सटेंशन यूनिट के तौर पर अब बेस अस्पताल भवन में ओपीडी शुरू कर दी गई है। जिसमें अभी 101 बेड की व्यवस्था बनाई गई है। क्षेत्रीय विधायक चन्द्रा पंत ने बीते शुक्रवार को इसका शुभांरभ किया।

saraswati-bal-vidya-niketan


जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल में कम बेड होने के कारण हर रोज मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए जिला अस्पताल के एक्सटेंशन के रूप में अस्थाई तौर पर बेस अस्पताल भवन में 101 बेड की व्यवस्था बनाई गई है। मौजूदा समय में जिला अस्पताल की क्षमता 120 बेड थी। बेस अस्पताल में 101 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के बाद अब जिला अस्पताल की क्षमता करीब दोगुनी हो गई है।

इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिप उपाध्यक्ष कोमल मेहता, भूपेश पंत, संयुक्त मजिस्ट्रेट नन्दन कुमार, चिकित्सा अधिकारी डा. कुन्दन आदि मौजूद थे।