अभी अभी

पवनदीप राजन के इंडियन आइडल विजेता बनने पर मॉ शारदे लोक कला समिति ने जताई खुशी

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

20b2589f0ed2317faac63a1e2ae3605e

पवनदीप राजन के इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता बनने पर देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति अल्मोड़ा ने खुशी जताई है। 

समिति के सदस्यों ने एक बैठक कर पवनदीप राजन के इंडियन आइडियल सीजन 12 के विजेता होने पर हर्ष व्यक्त किया। समिति  के निदेशक प्रथम श्रेणी लोक गायक गोपाल सिंह चम्याल ने कहा कि पवनदीप राजन ने ढाई वर्ष की उम्र से तबला वादन की शुरुआत की और इसके साथ ही लोक गायन की शुरुआत भी की।  एक गुरु के रूप में उनके पिता सुरेश राजन ने पवनदीप राजन को गायन के लिये प्रेरित किया और आज इसका परिणाम सबके सामने है। कहा कि सुरेश राजन भी पारंपरिक लोक गायन के अच्छे जानकार एवं लोक गायक है।  

चम्याल ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व पवनदीप राजन ने देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति के दो कार्यक्रमों में अपना सहयोग दिया था। कहा कि पवनदीप राजन ने अभाव में जीने के बाद भी वॉइस ऑफ इंडिया एवं इंडियन आईडल का खिताब जीतकर उत्तराखंड एवं देश का नाम रोशन किया है और ऐसे युवा गायकों से उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरणा मिलती है। समिति के मुख्य संयोजक दयानंद कठैत ने कहा कि पवनदीप राजन एक संघर्षशील युवा गायक है जिन्होंने बहुत संघर्ष के बाद यह खिताब अपने नाम किया है। 

बैठक में मौजूद समिति के संरक्षक वरिष्ठ कलाकार राजेंद्र नयाल,समिति के कलाकार सदस्य प्रसिद्ध स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र अमित गोस्वामी,प्रसिद्ध पारंपरिक लोक गायक पूरन राम, चंदन कुमार, दीवान राम, वरिष्ठ लोक गायक मोहन राम प्रकाश लाल टम्टा, संगीता सोनल,अंबिका,युवा लोक गायक संजय पथनी, उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार आनंद भट्ट,हिमानी गीता टम्टा, मीनाक्षी नेगी आदि ने पवनदीप के इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता बनने पर खुशिया जताई और पवनदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

Related posts

जुम्मा भूस्खलन में लापता महिला का शव पांच दिन बाद हुआ बरामद

Newsdesk Uttranews

तो इस बार मोबाइल एप से होगी भारत की जनगणना,140 साल के इतिहास में पहली बार होगा नया प्रयास,33 लाख कर्मचारी जुटेंगे जनगणना में

Newsdesk Uttranews

कांग्रेस के 26 सांसदों, 5 विधायकों सहित 459 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए : दिल्ली पुलिस

Newsdesk Uttranews