
उत्तरा न्यूज सहयोगी रानीखेत। अखिल भारतीय समानता मंच रानीखेत इकाई की एक बैठक नगर के शिव मंदिर हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में रानीखेत इकाई की कार्यकारिणी का नियमानुसार पुनर्गठन किया गया। जिसमें दीप पंत को अध्यक्ष तथा जीवन सिंह को महासचिव की जिम्मेवारी दी गयी। बैठक में संगठन के विस्तार व मजबूती के लिए काम करने तथा 24 नवंबर रविवार को देहरादून में आयोजित जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के सम्मेलन में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया गया।
नगर के शिव मंदिर हाल में मंगलवार को अखिल भारतीय समानता मंच की आयोजित बैठक में मंच की रानीखेत इकाई की कार्यकारिणी का नियमानुसार पुनर्गठन किया गया। जिसमें दीप पंत को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष विनोद बिष्ट, महासचिव जीवन सिंह, संयुक्त सचिव केएन भगत तथा कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी केडी शर्मा को दी गयी।
must read it
must read it
must read it
must read it
