अभी अभी अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोडा शहर में पर्यटक सुविधा केन्द्र स्थापित करें: जिलाधिकारी

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। 4 फरवरी 2023 – आज अल्मोडा जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत पर्यटन विभाग की परिसंपत्तियों को जिला पर्यटन विकास समिति के माध्यम से संचालित करने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही शहर में स्थल का चयन करते हुए वहां पर्यटक सुविधा केन्द्र खोलने का निर्देश भी दिया गया।

में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम, पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पर्यटक आवास गृह भतरौजखान तथा जागेश्वर में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित परिसंपत्तियों को शासन के निर्देश के क्रम में जिला पर्यटन विकास समिति द्वारा संचालित करने हेतु टेंडर की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए । जागेश्वर पार्किंग शॉप विथ रेस्टोरेंट के संचालन को लेकर उन्होंने कहा कि समिति द्वारा यहां लोकल उत्पादों को प्रदर्शित करने हेतु दिशा निर्देशों को निविदा फार्म में शामिल किया जाये।

वहीं मार्गीय सुविधा केन्द्र शहरफाटक के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि समिति इसके संचालन को लेकर सेवा शर्तें बनाए तदोपरांत किसी स्वयंसहायता समूह के माध्यम से या अन्य किसी फर्म के द्वारा इसका संचालन किया जाए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर में स्थल का चयन करते हुए वहां पर्यटक सुविधा केन्द्र बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग के पास जो भी सामग्री है, उसकी लिस्ट तैयार करें एवं इस सामग्री को पर्यटकों के लिए किराए पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

यह भी पढ़े   हवालबाग में पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण

Related posts

झोपड़ियों में लगी आग : घर का सारा सामान स्वाहा

Newsdesk Uttranews

दिल्ली में कोरोना के नये 1,934 मामले दर्ज, पॉजिटिविटी दर 8.10 प्रतिशत

Newsdesk Uttranews

इंतजार खत्म आ गई अल्मोड़ा ​की पंचायतों की आरक्षण की सूची,पूरी लिस्ट देखने के लिए करते रहे रिफ्रेस

Newsdesk Uttranews