shishu-mandir

Breaking- भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.1 करने का निर्णय, चार दशकों में सबसे कम ब्याज दर

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े देशभर में करीब 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 फीसदी करने का निर्णय लिया है।

new-modern
gyan-vigyan

होली पर्व से ठीक पूर्व हुए इस निर्णय को नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की गुवाहाटी में सम्पन्न दो दिवसीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। बोर्ड के निर्णय के बाद यह दर वित्त मंत्रालय को सहमति के लिए भेजी जाएगी।

saraswati-bal-vidya-niketan

बताते चलें कि यह बीते चार दशकों में सबसे कम ब्याज दर है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह दर 8.5 फीसदी दी। इससे पहले ईपीएफ पर ब्याज दर सबसे कम 8 फीसदी 1977-78 में थी।