shishu-mandir

कॉर्बेट टाईगर रिजर्व में पहाड़ से गिरा हाथी : मौत

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read


रामनगर । कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के झिरना रेंज में पहाड़ी से गिरकर एक हाथी की मौत हो गई। मौके पर पहुॅचे वन विभाग के कर्मचारियो ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को दफना दिया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को कॉर्बेट टाईगर रिजर्व का गश्ती दल अपनी रुटीन गश्त पर था।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

इसी बीच गश्ती दल को पूर्वी झिरना रेंज के मछियाखान की बीट में एक हाथी का शव दिखाई दिया। गश्ती दल ने इसकी जानकारी तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद सीटीआर मुख्यालय से निदेशक राहुल, उपनिदेशक अमित वर्मा आदि अधिकारियों की टीम वनकर्मियों व पशु चिकित्सको के दल को लेकर मौके पर पहुंची।

जहां पर टीम ने मृत हाथी के शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम कराकर शव को मौके पर ही नष्ट करने की कार्यवाही की। इस बाबत सीटीआर के डीडी श्री वर्मा ने बताया कि मृत मिले नर हाथी की उम्र करीब 6 साल है तथा उसकी मौत पहाड़ी से गिरकर होने की सम्भावना लग रही है। मृत हाथी की मौत के असल कारणो का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। विस्तृत जांच के लिये हाथी का बिसरा जांच के लिये हायर सेन्टर के लिये भेजा जा रहा है।