अल्मोड़ा:: उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल), अल्मोड़ा ने जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 132 केवी (पिथौरागढ़–लोहाघाट) लाइन के द्वितीय सर्किट में तार खींचाई का कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य के चलते 132 केवी (चंडाक–अल्मोड़ा) लाइन सहित अन्य संबंधित लाइनों का शटडाउन किया जाना आवश्यक होगा।
इस कारण 132/33 केवी अल्मोड़ा से पोषित क्षेत्रों में दिनांक 26 दिसंबर, 28 दिसंबर तथा 30 दिसंबर 2025 को प्रातः 09:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन तारीखों में इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत वितरण खण्ड, यूपीसीएल अल्मोड़ा द्वारा जारी सूचना के अनुसार 132 केवी लाइन पर कार्य के कारण निम्न तिथियों को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी—
🔹 दिनांक : 26 दिसंबर 2025 (शुक्रवार)
समय: प्रातः 09:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र:
अल्मोड़ा शहरी क्षेत्र सहित लमगड़ा, दन्या, जैती, हवलबाग, कोसी, कोसी बाजार, जागेश्वर, सोमेश्वर, ताकुला, कौसानी, धौलादेवी, भैसियाछाना, सेराघाट, बाड़ेछीना एवं धौलछीना क्षेत्र।
🔹 दिनांक : 28 दिसंबर 2025 (रविवार)
समय: प्रातः 09:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र:
अल्मोड़ा शहरी क्षेत्र तथा लमगड़ा, दन्या, जैती, हवलबाग, कोसी, कोसी बाजार, जागेश्वर, सोमेश्वर, ताकुला, कौसानी, धौलादेवी, भैसियाछाना, सेराघाट, बाड़ेछीना एवं धौलछीना।
🔹 दिनांक : 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार)
समय: प्रातः 9:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक
प्रभावित क्षेत्र:
अल्मोड़ा नगर क्षेत्र सहित उपरोक्त सभी ग्रामीण क्षेत्र—लमगड़ा, दन्या, जैती, हवलबाग, कोसी, कोसी बाजार, जागेश्वर, सोमेश्वर, ताकुला, कौसानी, धौलादेवी, भैसियाछाना, सेराघाट, बाड़ेछीना एवं धौलछीना।
