shishu-mandir

लोस चुनावों में प्रत्याशी खड़ा करेगी,पलायन रोको नशा हटाए पहाड़ बचाओ समिति !

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
IMG 20190311 WA0092
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

भिकियासैण सहयोगी | पलायन रोको नशा हटाओ पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में लगातार हो रहे पलायन, बेरोजगारी, जंगली जानवरों के आतंक व समाज में बढ़ते नशाखोरी से हो रहे अपराधों पर चिंता जताते हुए लोकसभा चुनाव में प्रत्यशी खड़ा करने को लेकर भी गहन चिंतन मंथन किया गया |
स्थानीय बैंकटहाल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्या वक्ता समिति के संयोजक डॉ.प्रमोद नैनवाल ने कहा पहाड़ के गाँव रोजगार के अभावों में पलायन की मार झेल रहे हैं | आने वाला लोकसभा चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को चुनना होगा जो पहाड़ की पीड़ा को सदन में रख सके | उन्होंने एकजुटता पर जोर देते हुए लोकसभा चुनाव में अहम् भूमिका निभाने का आह्वान किया | बैठक में वक्ताओं ने विचार रखते हुए कहा विकासखंड से जिले तक जनता अपना प्रतिनिधि ऐसा चाहती है जो जन मुद्दों से जुड़ा हो जिसे पता हो कि अस्पताल में चिकितासक न मिलने पर दुखी बीमार और उसके परिजनों का क्या हाल होता है |साथ ही खाली पड़े गावों और खँडहर बने मकानों के दर्द को जानने की आज तक कोशिश की हो |
कहा गया कि राष्ट्रिय पार्टियों के प्रतिधियों ने इस ओर आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की है |
बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, सामाजिक संगठनों ने समिति के प्रस्ताव पर एकमत होकर सहमति जताई | बैठक में प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश घुघ्त्याल, कनिष्ठ उपप्रमुख दीवान भंडारी, ग्राम प्रधान हीरासिंह, देव राम, सुरेन्द्र, रमेश, मोहन सिंह, चन्दन सिंह, शिव सिंह, महेश नेगी, रणजीत सिंह, मोहन जोशी, दरबान बिष्ट, भूपाल रौतेला, हरीश बौडाई, बंशीधर, प्रमोद पन्त, आदि मौजूद थे |