कलैक्ट्रेट परिसर में हुआ ईवीएम एवं वीवीपैट का रैंडमाइजेसन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

[hit_count]

holy-ange-school

बागेश्वर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल संचालन हेतु 17 मार्च को एन0आई0सी0 कलैक्ट्रेट परिसर में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में निर्वाचन में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट का रैंडमाइजेसन किया गया। जनपद बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में स्थित कुल 186 बूथों के लिए 90 प्रतिशत बी.यू., 61 प्रतिशत सी.यू. एवं 60 प्रतिशत वीवीपैट रिजर्व में रखे गये है। इसी प्रकार बागेश्वर क्षेत्र के कुल 184 बूथों के लिए 44 प्रतिशत बी.यू., 30 प्रतिशत सी.यू. एवं 30 प्रतिशत वीवीपैट रिजर्व में रखे गये है। ईवीएम, वीवीपैट का यह प्रथम रैंडमाइजेसन था जिसमें ईवीएम, वीवीपैट को विधानसभावार किया गया है।
रैंडमाइजेसन के दौरान भाजपा से जगदीश जोशी, बसपा श्रीराम, सपा दिवान सिंह, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, ए0आर0ओ0 बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी डी0सी0आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश कुमार जगरिया आदि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp