हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में ईद उल अजहा की सुबह उस वक्त मातम में बदल गई, जब पठानपुरा मोहल्ले में रहने वाले 22 वर्षीय युवक साहिल की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब पूरा इलाका ईद की खुशियों में डूबा हुआ था। बताया जा रहा है कि आरोपी रियासत, जो मृतक साहिल का पड़ोसी है, ने तलवार से उस पर हमला किया और मौके पर ही उसकी जान ले ली। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उधर, साहिल के परिवार तक जैसे ही यह भयावह खबर पहुंची, वह बदहवास होकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। युवक का शव खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था, जिसे देख परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मंगलौर की इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हैरानी की बात यह रही कि हत्या के तुरंत बाद आरोपी रियासत खुद ही बाजार चौकी पहुंच गया और वारदात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक साल पहले रियासत के बेटे की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई थी और तभी से वह साहिल को इसका जिम्मेदार मानता था। इसी शक और रंजिश के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ मंगलौर और एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल मौके पर पहुंचे और घटना से जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाईं। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। ईद जैसे पवित्र दिन इस तरह की दिल दहला देने वाली वारदात ने मंगलौर की फिजा को गमगीन कर दिया है।
