shishu-mandir

हैदराबाद में शुरू हुई धरती को बचाने की ‘ईको फ्रेंडली मुहिम’

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

हैदराबाद: हैदराबाद स्थित एक स्टार्ट-अप ने पर्यावरण की रक्षा के लिए एक कदम उठाया है। इसके तहत बढ़ते प्लास्टिक कचरे को देखते हुए और पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक की बोतल की जगह पानी के इको-फ्रेंडली बोतल तैयार की गईं हैं। यानी अब प्लास्टिक की जगह पेपर बैग में पानी मिलेगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

आईटी विशेषज्ञ सुनीथ तातिनेनी और चैतन्य अयिनपुडी ने प्लास्टिक कचरे को कम करने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप ‘कैरो वाटर’ की शुरुआत की। ‘कैरो वाटर’ के लिए दोनों ने अपनी कॉर्पोरेट सेक्टर की नौकरी छोड़ दी। स्टार्ट-अप कैरो वाटर के सह-संस्थापक सुनीत तातिनेनी ने बताया कि एक व्यक्ति जो लंबी यात्रा कर रहा है, वह कम से कम एक लीटर पानी की पांच बोतलें खरीदेगा। इन प्लास्टिक की बोतलों में से 10 प्रतिशत से भी कम की रिसाइक्लिंग हो पा रही है। यह एक बेहद गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे का समाधान खोजने के लिए हमने कार्डबोर्ड बॉक्स का उपयोग करके पानी पैक करना शुरू कर दिया है, जिसमें भरपूर पानी रिसाइकिल करने योग्य ‘बैग-इन-बॉक्स’ बैग में भर दिया जाता है।’

सुनीथ ने बताया कि फिलहाल पेपर बैग के पानी के डिब्बे 5 लीटर और 20 लीटर के दो प्रकारों में उपलब्ध हैं। कीमत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 5 लीटर का डिब्बा 75 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 20 लीटर पानी के डिब्बे के लिए 120 रुपये की कीमत तय की गई है।

चैतन्य ने उल्लेख किया कि जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए उन्होंने अस्पतालों, होटलों और छोटे स्तर की पार्टियों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है, जहां प्लास्टिक कचरे का ढेर लगा रहता है।  हैदराबाद और उसके आसपास के कुछ होटलों और अस्पतालों ने प्लास्टिक की पानी की बोतलों को इन इको-फ्रेंडली बोतलों को अपने यहां मंगाना शुरू कर दिया है।