बड़ी खबर- व्यवसायिक वाहनों में अनिवार्य किया गया डस्टबीन व डस्टबैग

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा। उत्तराखंड के सभी जिलों के व्यवसायिक वाहनों में अब डस्टबीन और डस्टबैग लगाना अनिवार्य हो गया है। वहीं व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस…

IMG 20230129 142825
Advertisements
Advertisements

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के सभी जिलों के व्यवसायिक वाहनों में अब डस्टबीन और डस्टबैग लगाना अनिवार्य हो गया है। वहीं व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस के मामले में शासन ने विहित मानक प्रचालन प्रक्रिया के आदेश जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार राज्य में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए संभागीय परिवहन प्राधिकरण से परमिट प्राप्त व्यवसायिक वाहनों पर पहले से निर्धारित शर्तों के अलावा यह शर्त भी लागू कर दी गई है। लिहाजा अब सभी व्यवसायिक वाहनों में डस्टबीन और डस्टबैग लगाया जाना अनिवार्य होगा। इसका अनुपालन नहीं होने पर नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने ठेका वाहन और प्राइवेट वाहनों के परमिट आवेदनों के निस्तारण संबंधी कार्यभार सचिव, संभागीय परिवहन प्राधिकरण अल्मोड़ा को प्रत्यायोजित करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त बीएलटीडी (कल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस) के मामले में शासन ने विहित मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनुपालन अनिवार्य कर दिया है।