
अल्मोड़ा-: यूसीडीएफ का उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दुग्ध संघ अल्मोड़ा पहुंचे दीप डांगी का प्रतिनिधियों व प्रबंधन की ओर से भव्य स्वागत किया गया |
इस मौके पर उन्होंने दुग्ध संघ व महिला डेरी के कर्मचारियों की समस्याएं सुनी, और जरूरी मामलों को जल्द बोर्ड की बैठक में रखने के निर्देश दिये |

उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों का क्रय मूल्य बढ़ाना पहली प्राथमिकता होगी | कहा कि दुग्ध संघ का व्यवसाय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे | मार्केटिंग को और मजबूत किया जाएगा |

इस मौके पर दुग्ध संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक डा. एलएम जोशी व प्रबंधन के सदस्यों ने फूल मालाओं व अंगवस्त्र से उनका स्वागत किया | प्रभारी एमआईएस अरुण नगरकोटी ने अभिनंदन पत्र पढ़ा व कर्मचारियों की समस्याएं भी उठाई |

