shishu-mandir

दुग्ध संघ में संचालक मंडल के चुनावों में नियमों को ताक पर रखने का आरोप, काग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश, आत्मदाह की चेतावनी दी

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

नामांकन परिसर में दिया धरना


अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा दुग्ध संघ में संचालक मंडल के चुनावों में नामांकन के पहले ही दिन विवाद की स्थति आ गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों पर भाजपा के दबाव के चलते नियमविरुद्ध नामांकन कराने का आरोप मड़ा और दुग्ध संध परिसर में धरना दिया और गहरी नाराजगी जताई|

दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष दीप डांगी ने इसे नियम विरूद्ध कार्यवाही बताते हुए नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए एेसा नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी | चुनाव अधिकारी केएस खाती ने कहा कि नामांकन नियमानुसार कराए गए हैं अंतिम नामांकन के प्रत्याशी 11:52 पर अंदर आ गए थे नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक कुछ समय लगा जो 12:05 बजे तक पूरा हो गया था| उन्होंने कहा कि आपत्ति पर कमेटी विचार कर रही है और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा| उन्होंने कि अंतिम सूची शाम पांच बजे प्रकाशित की जाएगी|
इधर गहमा -गहमी के चलते कोतवाल अरुण वर्मा भी पहुच गए| परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है| मौके पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूरन रौतेला, त्रिलोचन जोशी, दीपक मेहता सहित अनेक लोग मौजूद थे|

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan